उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीन थीम- अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति को 12 सेक्टर में बांटकर प्रदेश का विकास होगा. विधानसभा में विकसित भारत-विकसित यूपी 2047 के दृष्टि पत्र का खाका पेश करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन विजन डॉक्यूमेंट कौ तैयार करने में प्रदेश के प्रत्येक परिवार का योगदान होगा. उन्होंने कहा कि पांच सौ से ज्यादा एक्सपर्ट का पूल तैयार किया गया है. जिसमें रिटायर्ड IAS, IPS, कृषि वैज्ञानिक, कुलपति जैसे लोग शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट में लघु-मध्यम और दीर्घ अवधि की योजनाएं शामिल होंगी. इसमें साल 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का टार्गेट रखा गया है. इसमें सुझाव के लिए पोर्टल और क्यूआर कोड लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारे सामूहिक संकल्पों और आस्था का महाअभियान है. साल 2047 एक तारीख नहीं, हमारे सपनों का गंतव्य है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)