केंद्र सरकार पर सरकारी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाला विपक्ष अब धमकी पर उतर आया है. राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों पर बीजेपी की सरकार जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अभी गलत काम कर रही हैं. ऐसे में जब भी बीजेपी की जाएगी और कांग्रेस की नई सरकार बनने पर उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दोबारा ऐसा करने की किसी की हिम्मत नहीं होगी.
राहुल गांधी ने दी गारंटी
सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा है कि – जब सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है.
एक वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर ये संस्थान अपना काम करते, अगर सीबीआई अपना काम करती, ईडी अपना काम करती तो ये नहीं होता. तो उनको ये भी सोचना चाहिए कि जो ये सब कर रहे हैं कि किसी ने किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी देता हूं कि ये फिर से कभी नहीं होगा.
इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर भड़के राहुल
राहुल गांधी का ये गुस्सा इसलिए है क्योंकि उसके युवा विंग के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए. उसके बाद आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को 1700 करोड़ रुपए की वसूली के लिए नोटिस भेजा है. इस नोटिस में टैक्स, जुर्माना और ब्याज भी जोड़ा गया. दरअसल इससे पहले इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की एक अर्जी को खारिज कर दिया है. (फोटो साभार – राहुल गांधी के फेसबुक पेज से )