बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने 2 वोटर आईकार्ड के मामले में नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि – आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूची में आप का नाम नहीं होने की बात बताई. जांच के बाद यह पाया गया कि आपका नाम मतदान केंद्र संख्या 204 के क्रम संख्या 416 पर अंकित है. जिसकी इपिक संख्या RAB0456228 है. आपके मुताबिक आपका इपिक संख्या RAB2916120 है. प्राथमिक जांच के मुताबिक ईपिक संख्या RAB2916120 आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होती है. इसलिए आप से अनुरोध है कि आपके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताए गए इपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने की कृपा की जाए, जिससे इसकी गहन जांच की जा सके.
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि उसका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. इस पर आयोग ने यह दावा गलत करार दिया है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को तथ्यात्मक जानकारी के साथ जवाब देने का निर्देश दिया है. भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सहयोगी जेडीयू ने तजस्वी के पास दो वोटर आईडी होने का आरोप लगाते हुए इसे क्राइम बताते हुए चुनाव आयोग से इस मामले में जांच की मांग की. जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने तेजस्वी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. ( तस्वीर- तेजस्वी यादव फेसबुक पेज से साभार)