मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश के लिए निवेश लाने का लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए भोपाल में इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव तेरह जुलाई को मुंबई में उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे. इस मुलाकात में मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों से मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा करेंगे.
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 अगले साल भोपाल में फरवरी महीने में प्रस्तावित है. जिसका मकसद निवेशकों को मध्य प्रदेश की क्षमता, संसाधन और निवेश योग्य माहौल से परिचित कराना है. जिसे मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सके.