नवरात्रि के दौरान देशभर में लगने वाले गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं की एंट्री पर सख्ती बरती जा रही है. पिछले कई सालों से Hindu समाज गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं द्वारा घुसकर लड़कियों के साथ गलत व्यवहार को लेकर गहरी नाराजगी रही है. प्रशासन की ओर से इसे रोक पाने में नाकाम रहने के बाद अब ऐसे में सनातनी संगठनों ने ऐसी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. कई पंडालों में ऐसी सख्ती के पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें उन अराजक तत्वों को साफ संदेश दिया गया है कि – गैर Hindu अगर गरबा में आएंगे तो उनकी घर वापसी कराई जाएगी या फिर कोई उनकी कोई उचित व्यवस्था कराई जाएगी.
Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पंडित Dhirendra Krishna Shastri ने इस मामले पर कहा कि- जैसे सनातन Hindu विचारधारा के लोग हज यात्रा पर नहीं जाते, वैसे ही उनके लोगों को भी गरबा में नहीं आना चाहिए. ऐसे लोगों को गरबा में आने से रोकने के लिए गेट पर गोमूत्र रखा जाना चाहिए. (तस्वीर AI की मदद से तैयार की गई है)