मध्य प्रदेश में त्यौहारों पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 22 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिमी मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बीना, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा स्टेशनों से हो कर गुजरेंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनें भोपाल मंडल की ओर से चलाई जा रही हैं. जो दूसरे राज्यों के लिए रवाना होंगी.
दीवाली, नवरात्र और छठ पूजा के लिए मध्य प्रदेश से रहने वाले तमाम यात्री अपने-अपने घरों की ओर जाएंगे. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.