दिल्ली की Rouse Avenue Court ने पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रचार के लिए बड़े होर्डिंग्स गलवाने में जनत के पैसे का गलत इस्तेमाल किया. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में 18 मार्च तक स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है.
इस मामले में साल 2019 में दिल्ली की एक कोर्ट में अर्जी दी गई थी. उस वक्त निचली अदालत ने अर्जी को खारिज करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने से मना कर दिया था. इसके बाद डायरेक्टर ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी ने भी जनवरी, 2024 में आम आदमी पार्टी से सियासी प्रचार के लिए जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल करने के लिए 163.62 करोड़ रुपए (ब्याज के साथ) वापस करने को कहा था. वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर कुछ योजनाओं के बजट से ज्यादा खर्च उस पर प्रचार करने में करने का आरोप लगया है.