विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म बंगाल फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि – ये फिल्म हिंदुओं पर हुई हिंसा को लेकर बनाई गई है. इसका विरोध हो रहा है. अगर मैंने हिंदुओं पर फिल्म बनाई तो इसमें बुराई क्या है. हर धर्म पर फिल्में बन रही हैं. लोग आरोप लगा रहे हैं कि हिंदुओं पर हुए हिंसा को मैं अपनी फिल्मों में दिखाता हूं. तो आखिर दिक्कत क्या है. हिंदुओं पर मैंने अगर फिल्म बनाई तो इसमें गलत क्या है.
इससे पहले उन्होंने अपनी फिल्म के ट्रेलर में तैमूर के रेफरेंस को लेकर अपनी सफाई दी है. आरजे रौनक शो में जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रेलर में सैफ और करीना के बेटे की तरफ इशारा किया गया है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि – बहुत से लोगों के बच्चों का नाम तैमूर है, सैफ पहले व्यक्ति नहीं हैं. जिन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा.
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि तैमूर ने एक रात में एक लाख लोगों की हत्या करवाई थी. वह दिल्ली से कश्मीर तक लाशें बिछाता रहा. रेप और लूटपाट करता रहा. वह अपने देश में हीरो है, वहां वो एक महान आदमी है, लेकिन हमारे लिए नहीं. जाहिर सी बात है कि किसी भी इंसान को अपने बच्चे का नाम तैमूर नहीं रखना चाहिए. सवाल ही नहीं उठता.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मैं जब ताशकंद फाइल्स की शूटिंग समरकंद में कर रहा था तो मैं तैमूर के मकबरे पर गया. इस मकबरे के बाहर लिखा था – इन्होंने दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान पर विजय हासिल की. यह दिल्ली की सल्तनत थी. वो लोग उसे सुल्तान का टाइटल देना चाहते थे लेकिन तैमूर ने इनकार कर दिया और कहा कि जब तक दिल्ली नहीं जीत लेगा, इसे नहीं लेगा.
बंगाल में अपनी फिल्म बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च के दिन विवाद को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में फिल्म रिलीज को लेकर विरोध होता है तो वो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा है कि हम फिल्म को पश्चिम बंगाल के थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर को भेजेंगे. अगर कोई इसका विरोध करता है तो हम लीगल एक्शन लेंगे. हम और क्या कर सकते हैं. अगर पुलिस लीगली पीटने लगेगी, आप क्या कर सकते हैं. (तस्वीर- विवेक रंजन अग्निहोत्री फेसबुक पेज से साभार)