केंद्रीय वित्त आयोग ने छत्तीसगढ़ के विकास की तारीफ की है. रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने अच्छी प्रोग्रेस की है. साय मंत्रिमंडल से मुलाकात को लेकर केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें प्रदेश से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी गई है. प्रदेश ने रेल, सड़क और एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अच्छी तरक्की की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश एक प्रोड्यूसिंग स्टेट है, ऐसे में उसकी भरपाई का कोई फॉर्मूल भी होना चाहिए. मुलाकात में इन्ही सारे मसलों पर मथन किया गया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वित्त आयोग से प्रदेश के लिए विशेष अनुदान की मांग की है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के खास हालात और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसके लिए विशेष अनुदान देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ नया राज्य है, जहां जनजातीय अधिकता में रहते हैं. यहां माओवाद का प्रभाव और मुश्किल भौगोलिक स्थितियां हैं. इसलिए इसे विकास के लिए ज्यादा वित्तीय संसाधनों की जरूरत है.