मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह के भतीजे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह पर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. घटना राघोगढ़ की है. जहां आदित्य विक्रम सिंह नगरपालिक के पूर्व अध्यक्ष हैं. घटना के दिन वो अपने लोगों के साथ जाते वक्त जाम में फंस गए. ये जाम पुलिस प्रशासन द्वारा मैं हूं अभिमन्यू अभियान के तहत पुलिस की ओर से छात्र-छात्राओं द्वारा चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन होने की वजह से लगे था. इस पर वो भड़क गए और नुक्कड़ नाटक कर रहे छात्रों को नाटक बंद करने को कहा. ऐसे में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो वो महिला पुलिस अधिकारी से उलझ गए. घटना के वीडियो में वो सिगरेट पीते और टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए पुलिस को धमकी देते नजर आ रहे हैं.
इस घटना पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि – मैंने वीडियो देखा है, एक खानदानी परिवार के युवक ने इस तरह का काम किया है. यह निंदनीय है, घरवालों को उन्हें समझाने की जरूरत है. कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह बहुत छोटी घटना थी. आदित्य विक्रम सिंह को जानकारी नहीं थी कि नुक्कड़ नाटक प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया था. अब पुलिस अपना काम कर रही है, जो होगा देखा जाएगा.