बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से लगातार भारत को तेवर दिखा रहा है. एक तरसफ जहां बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं वहीं सरकार भी हिंदुओं को परेशान कर रही है. पिछले दिनों गिरफ्तार हिंदू पुजारी चिन्मय दास समेत सैकड़ों हिंदुओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर उस वक्त दर्ज की गई है जब भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेश के दौरे पर हैं.
इस बीच कई बांग्लादेशी नेताओं ने भारत पर बांग्लादेश को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का कहना है कि अगर इंडिया चटगांव मांगता है कि तो हम बंगाल, बिहार और ओडिशा वापस ले लेंगे. इंडिया में सांप्रदायिकता बहुत ज्यादा है. इसके जवाब में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आप कब्जा करेंगे और क्या हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे.