कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की गई है. खबरों के मुताबिक इस कैफे में कम से कम छह गोली के निशान और टूटा हुआ शीशा नजर आ रहा है. इस हमले को खालिस्तानी आतंकियों की हरकत माना जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले कि जिम्मेदारी नहीं ली है. कनाडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन वो कोई डिटेल मीडिया में शेयर नहीं कर रही है.
बता दें कि एक महीने पहले ही इस कैफे पर फायरिंग की गई थी. उस बार कैफे पर नौ राउंड फायरिंग की गई थी. पिछली बार खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले के बाद कपिल शर्मा ने कहा था कि हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं. मैं और मेरा परिवार इससे डरने वाला नहीं है और शांति और सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पिछली बार हुआ हमला निहंग पर कपिल शर्मा की टिप्पणी को लेकर नाराजगी के तहत की गई थी.