अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है. अमेरिका के यूटा के स्पेनिश फोर्क में इस्कॉन के श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर गोलियां चलाई गई हैं. इस्कॉन के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस हमले की जानकारी दी गई है. इससे पहले पिछले महीने भी कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया था. इन हमलों को लेकर अमेरिका में रह रहे हिंदू समाज के लोग चिंतित हैं. उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है.
फिलहाल यूटा काउंटी शेरिफ ऑफिस इस हमले की जांच कर रहा है. उसने इस हमले के नफरत से प्रेरित होकर किए जाने की संभावना से इनकार भी नहीं किया है. जबकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जबकि सीसीटीवी फुटेज में एक हमलावर हमला करके गाड़ी से भागता नजर आ रहा है.