उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब ढाई साल पहले 29 दिसंबर 2022 को हुई थी. पिछले कुछ समय से बृजभूषण शरण सिंह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उनके बयानों के मद्देनजर दोनों नेताओं के मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद जब मीडिया ने बृजभूषण शरण सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होनी ही चाहिए और हुई है. जब उनसे सवाल किया गया कि इस मुलाकात में क्या खास रहा. तो उन्होंने जवाब दिया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात ही खास रही. उन्होंने कहा कि यह निजी मुलाकात थी और सीएम कार्यालय से बुलाया गया था. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)