भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गंगा में डुबकी वाले बयान पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी महाकुंभ में हिंदुओं की आस्था का मजाक बना रही है और माखौल उड़ा रही है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि खड़गे जी और दूसरे धर्म के बारे में ऐसा बयान दे सकते हैं क्या. क्या वो कह सकते हैं कि हज में जाने से क्या हो जाएगा. सनातन के खिलाफ उनके बोल शर्मनाक हैं. राहुल गांधी और उनकी पार्टी को इस पर सफाई देनी होगी.
उन्होंने कहा कि आप इटली में जाकर डुबकी लगाइए हमें कोई आपत्ति नहीं है मगर आप गंगा मैया और हमारे पावन महाकुंभ पर ऐसी टिप्पणी करेंगे ये सही नहीं है. गंगा हमारी मां है. खड़गे को अपने इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एमपी के महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि – गंगा में डुबकी लगाने का कंपटीशन चल रहा है. क्या गंगा में डुबकी लगाने से युवाओं को रोजगार मिलेगा क्या. देश में गरीबी दूर होगी क्या. पेट को खाना मिलेगा क्या. इस देश में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है और लोग कम्पटीशन में डुबकी लगा रहे हैं. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)