बरेली में हुए उपद्रव को लेकर उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath एक्शन में हैं. उन्होंने उपद्रवियों का साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि – आज जिन छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए, जिनके हाथों में नोटबुक होनी चाहिए, जिनके हाथों में गणित और विज्ञान की किताबें होनी चाहिए, कुछ लोग छोटे बच्चों को I Love Mohammed के पोस्टर देकर समाज में अराजकता फैला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि – हमारी संवेदना हर उस नागरिक के साथ है जो भारत को भारत माता के रूप में सम्मान देता है. भारत की परंपराओं और सांस्कृति का सम्मान करता है. इन मूर्खों को यह भी पता नहीं कि आस्था के प्रतीकों को प्यार नहीं, सम्मान दिया जाता है. सम्मान और आस्था चौराहों पर प्रदर्शन करने की वस्तु नहीं है.
Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि – कुछ लोगों को शांति और विकास अच्छा नहीं लगता है. लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं. इनको लगता है कि सरकार अब भी इनके सामने झुककर काम करेगी. इनको नहीं मालूम कि उनकी जिंदगी तो बर्बाद ही है, लेकिन ये लोग इन बच्चों की जिंदगी को भी बर्बाद करने पर उतारू हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार इस तरह की अराजकता को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और जिसने भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश की, जो भी राह चलते लोगों पर हमला करेगा, जो भी बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा. जो भी पर्व और त्योहारों में उपद्रव करने की कोशिश करेगा. उसे हम बिना मांगे जहन्नुम का टिकट पहले से ही काटकर दे देंगे. Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि गद्दारों और देशद्रोहियों के प्रति सरकार Zero Tolerance के साथ काम करेगी. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)