मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के 5 लाख नेशनल पेंशन स्कीम धारक कर्मचारियों (एनपीएस) और अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है. इन कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलने वाले लाभ में इजाफा किया गया है. अब इक्विटी सीमा 15 से बढ़ाकर 25 से पचास फीसदी और फंड मैनेजर तीन से बारह कर दिया गया है. इससे अब रिटायरमेंट पर पेंशन तीस फीसदी तक बढ़ेगी और एकमुश्त राशि भी डेढ़ गुना तक मिल सकेगी. प्रदेश सरकार ने इस नए सिस्टम को लागू करने की इजाजत दे दी है.
इस नई व्यवस्था के मुताबिक पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) में रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजरों में से किसी एक का विकल्प कर्मचारी चुन सकते हैं.