दिवाली और छठ पूजा में शामिल होने के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए इस बार रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. इस बार रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की तैयारी है. ये एलान खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है. बता दें कि यह सेवा पूरे दो महीने तक जारी रहेंगी. इन त्यौहार के मद्देनजर बिहार के लिए रेलवे ने कई एलान किए हैं.
- गयाजी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद तक अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी.
- बुद्ध सर्किट ट्रेनें वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, राजगीर, नाटेसर, गया और कोडरमा को आपस में जोड़ेंगी.
- पुरैना से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन भी चलेगी.
- बक्सर-लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण होगा.
- लौकाहा में एक पिट बनेगा.
- पटना के चारों ओर एक रिंग रेलवे भी बनाई जाएगी.
- सुल्तानगंज को देवघर से रेल लाइन से जोड़ा जाएगा
- बिहार में ROB और RUB का निर्माण होगा.
- वापसी की यात्रा पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. (तस्वीर – मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया फेसबुक पेज से साभार)