मध्यप्रदेश में संविदाकर्मियों के पारिश्रमिक में 3.87 फीसदी का इजाफा किया गया है. प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने संविदाकर्मियों तोहफा दिया है, जिससे ढाई लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारियों को 785 रुपए से 2535 रुपए तक का फायदा होगा. प्रदेश के वित्त विभाग ने वेतन में इजाफे के लिए सीपीआई इंडेक्स जारी कर दिया है. सरकार का यह आदेश एक अप्रैल 2024 से लागू माना जाएगा.
इस आदेश के बाद संविदा कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर मिलने की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. वहीं मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने कहा है कि केंद्र सरकार ने सीपीआई इंडेक्स का फॉर्मूला 5.39 फीसदी का दिया है फिर भी 3.87 प्रतिशत क्यों दिया गया है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने पिछले साल 2023 में संविदा नीति जारी की थी. जिसके मुताबिक हर साल अप्रैल में महंगाई दर में इजाफे का जिक्र है.