मध्य प्रदेश के साढ़े 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को डीए (महंगाई भत्ते) की एरियर की पहली किस्त राखी के त्यौहार से पहले मिल जाएगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक दो महीने का एरियर भी मिलेगा. बता दें कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारी केंद्र सरकार के महंगाई भत्ते के समान डीए की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले (15 मार्च, 2024 में ) एक जुलाई 2023 से मिलने वाला चार फीसदी डीए दिया था. उस वक्त वित्त विभाग ने डीए के आठ महीने का एरियर 3 किश्त में देने की बात कही थी.