उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस योजना के लिए उन्होंने जल्द से जल्द एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.
सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में इस योजना का खाका पेश किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को कर्ज से मुक्ति, उनकी उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को सस्ती दर पर कर्ज मुहैया कराने के प्रयास हों.
मुख्यमंत्री योगी ने मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना को किसान हितैषी और दूरदर्शी बताते हुए कहा कि यह योजना किसानों की समृद्धि के लिए प्रभावी साबित होगी. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)