दिवाली से ठीक पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत के इजाफे को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही यह दर मूल वेतन और पेंशन के 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गई. इस इजाफे का फायदा 49.2 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.7 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा. कर्मचारियों को तीन महीने के एरियर भी मिलेगा.
इसके अलावा कैबिनेट ने कई और अहम फैसले लिए. जिसमें 57 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी गई है. दाल में मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11,440 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी, गेहूं का एमएसपी 160 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया. नेशनल हाईवे 715 के चौड़ीकरण योजना को मंजूरी, बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम के तीसरे चरण को मंजूरी दी गई. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)