खराब सड़कों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश पर प्रदेश के 9 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. इसके अलावा सड़कों के रख रखाव में लापरवाही के लिए 21 अधिकारियों और 171 ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किया गया है. इससे पहले पीड्ब्लयूडी की बैठक में प्रदेश की 36 हजार किलोमीटर रोड खराब होने की बात सामने आई.
9 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किए जाने के साथ-साथ ठेकेदारों पर एक करोड़ 36 लाख का फाइन भी लगाया गया है. इसके अलावा सड़क विकास निगम के 3 रास्तों के टोल अधिकार संचालकों से वापस ले लिए गए हैं. बता दें कि पिछले 2 महीने में लोकपथ एप में 3721 शिकायतें मिली हैं. हालांकि अभी तक 3652 शिकायतें निराकृत की जा चुकी हैं.