Caste Census : केंद्र सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने का एलान किया है. यह काम मूल जनगणना के काम के साथ-साथ ही होगा. केंद्रीय कैबिनेट ने जाति जनगणना को मंजूरी दे दी है. इस तरह अब आजादी के बाद पहली बार जाति जनगणना कराई जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर में जाति गणना की शुरूआत हो सकती है.
बता दें कि पिछली जनगणना 2011 में हुई थी. केंद्र में उस वक्त मनमोहन सिंह सरकार थी. जिसने सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना करवाई गई थी. लेकिन इस सर्वे के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए. इसके बाद साल 2021 में जनगणना होनी थी. लेकिन कोरोना की वजह से जनगणना नहीं हो पाई थी. (तस्वीर साभार- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)