मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एलान किया है कि प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन संभाग के के एससी/एसटी छात्र-छात्राओं को नीट-जेईई और क्लैट की फ्री कोचिंग दी जाएगी. मुफ्त कोचिंग की यह सुविधा का आकांक्षा योजना के तहत दी जा रही है.इसका एलान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खंडवा में आयोजित जनजातीय छात्र प्रोत्साहन और सम्मान समारोह में की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों की पूरी व्यवस्था करना है, मैं यहां से एलान करता हूं कि कोचिंग क्लास में जाना, आपका पैसा हमारी सरकार भरेगी.
जनजातीय वर्ग के लिए अन्य एलान
- 89 विकास खंड में 100-100 सीटर आवासीय छात्रावास का निर्माण होगा.
- छात्रावास के मेस में रोटी मेकर की व्यवस्था
- हरसूद में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा.
- युवाओं के लिए उद्योगों की स्थापना पर रियायत.
- नए कन्या परिसर भी शुरू किए जाएंगे.
- कौन बनेगा करोड़पति शो में जीतने वाले आदिवासी युवक का सम्मान किया.
- 70 छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप