बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट और नई अंतरिम सरकार के गठन के बाद से लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा अभी तक जारी है. ब्रिटेन और अमेरिका भी इन हमलों को लेकर चिंता जता चुके हैं. भारत के तमाम शहरों में बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस बीच एक बांग्लादेशी मौलाना का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उसके बयान हिंदूओं के खिलाफ नफरत को बढ़ा तो रहे ही हैं साथ ही साथ उनके खिलाफ हिंसा के लिए उकसा रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी कहते हुए सुना जा रहा है – अगर आपका हिंदू पड़ोसी कमजोर है तो उसके घर और उसकी जमीन पर कब्जा कर लो. हम गैर मुसलमानों के खिलाफ जिहाद छेड़कर सर्वशक्तिमान तक पहुंचेंगे. अल्लाह ने चीन को भारत को सबक सिखाने के लिए ही तैयार रखा है. इस्लाम के जो भी दुश्मन हैं वो काफिर हैं. बांग्लादेश का सिर्फ एक ही धर्म है और वो है इस्लाम का. बांग्लादेश केवल कुरान के लिए है. बांग्लादेश का मतलब ही सिर्फ मुसलमान है. अगर आज बांग्लादेश आजाद है तो इसमें वहां रहने वाले 30 लाख हिंदुओं का खून नहीं है. अगम हमें आजादी मिली है तो वो सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों भाइयों की वजह से मिली है. अगर 30 लाख मुसलमान आजादी के लिए मर सकते हैं तो इस देश में 30 लाख मुसलमान इस्लाम के लिए भी मर सकते हैं.