Madhya Pradesh में रक्षाबंधन से पहले लाडली बहन हितग्राहियों का आभार और उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. पूरे प्रदेश में एक अगस्त से 17 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. रक्षाबंधन और सावन उत्सव थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 11 जिलों के कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे. यह ग्यारह जिले – सतना, दमोह, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल, श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंडोरी हैं.
लाडली बहन हितग्राहियों का आभार और उपहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार का संदेश देंगे. साथ ही मुख्यमंत्री इन लाडली बहनों से राखी भी बंधवाएंगे और चर्चा भी करेंगे. इस कार्यक्रम स्थल पर लाडली बहनों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे. साथ ही साथ इस कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया जाएगा.
घूमिए छत्तीसगढ़ और एमपी के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट
Tourists को अपनी ओर खींचता मध्य प्रदेश का Khajuraho
मध्य प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन पंचमढ़ी