यूपी के नोएडा में UP International Trade Show में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश का जीआई कैपिटल बन गया है. प्रदेश में अब तक साठ उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है. जबकि 75 के लिए आवेदन किया जा रहा है. आज बदलते वैश्विक परिवेश में GST reforms प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कदम है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि GST reforms से उत्तर प्रदेश की इकॉनमी को मजबूती मिलने के साथ ही ओडीओपी के कारोबारियों को जीवनदान मिला है. यह अंत्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का मौका है. GST reforms से सिर्फ 4 दिनों में ही उपभोक्ता बढ़े हैं. इससे समाज के सभी वर्ग को जीवनदान मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि UPITS ने उत्तर प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजार दिया है. इसमें सभी जिलों के 2250 प्रदर्शन अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)