उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गुरु तेज बहादुर जी महाराज देश और धर्म के लिए शहीद हो गए थे. उन्हें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज प्रेरित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश और धर्म संकट में हैं, अगर किसी महान आत्मा का बलिदान दिया जाए तो जो विधर्मी हमारे देश और धर्म को नष्ट कर रहे हैं वो बेनकाब होंगे और इसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेज बहादुर ने अपना शीश दिया और देश का शीश बचा लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु तेज बहादुर सिंह ने कश्मीर को बचाया जो आज भी भारत का हिस्सा है. वजीर खान गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह से कहता है कि इस्लाम स्वीकार कर लो, लेकिन इन लोगों ने ये स्वीकार नहीं किया. इस पर उन लोगों ने उन्हें जिंदा दीवारों में चुनवा दिया गया. वहीं जंग के मैदान में (चमकौर युद्ध) में बड़े साहिबजादों बाबा अजीत सिंह और जुझार सिंह भी शहीद हो गए. इस दुख में मां गुजरी देवी ने अपने प्राण त्याग दिए. (तस्वीर साभार – माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)