एनसीपी (पवार गुट) विधायक जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म पर दिए बयान शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर सनातन धर्म नहीं होता तो आज जितेंद्र जित्तुद्दीन हो गए होते. सनातन ने भारत की सभ्यता और सस्कृति का रक्षक है, जितेंद्र आव्हाड को याद रखना चाहिए कि उन्हीं के पूर्वज ने सनातन की छांव में पनाह पाई. अगर सनातनी नहीं होते तो यह देश कब का सऊदी अरब बन गया होता. ऐसे धर्म को आतंकवादी कहना सरासर एहसान फरामोशी है.
बता दें कि इससे पहले जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म नाम का कोई धर्म कभी था ही नहीं. इसकी विचारधारा विकृत है. हम हिंदू धर्म के अनुयायी हैं. उनके इसी बयान का शिवसेना नेता संजय निरुपम ने जवाब दिया.
संजय निरुपम ने एक बार फिर दोहराया कि मुंबई में हाउसिंग जिहाद चल रहा है. उन्होंने सरकार से इसकी जांच की मांग करते हुए कहा कि मुंबई के कई इलाकों में मुस्लिम बिल्डर रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के जरिए वहां से हिंदू परिवारों को हटाकर मुस्लिम परिवारों को घर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो मुंबई की पहचान पर संकट आने वाला है. मुंबई की जनसंख्या संरचना बदल सकती है औऱ हिंदू अल्पसंख्यक हो सकते हैं.