Harry Potter in Maha Kumbh – महाकुंभ में चल रहे भंडारे का पत्तल चाटते दिख रहे इटली की एक न्यूज एजेंसी के फोटोजर्नलिस्ट निकोलो ब्रुम्नारा वायरल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें पत्तल चाटते हैरी पॉटर के रूप में खूब प्रचारित किया जा रहा है. लोग उनके साथ सेल्फी और रील्स बना रहे हैं. पत्तल चाटते वक्त वो हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर का किरदार निभाने वाले कलाकार डैनियल रैडक्लिफ जैसे नजर आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी की कार्यप्रणाली से मैं बहुत प्रभावित हूं. जो योगी कर सकते हैं. वह किसी और के बस की बात नहीं है. निकोलो ब्रुम्नारा ने कहा कि इंडिया की महानता इसी बात में है कि वो सभी को बड़े प्यार से अपना अंग बना लेता है. यहां करोड़ों लोग जिस तरह खुद जुटकर शांतिपूर्वक पूजा अराधना कर रहे हैं यह अकल्पनीय नजारा है. यूरोप में ऐसे नजारों के बारे में सोचना भी मुश्किल है. उन्होंने इतने बड़े मेले के मैनेजमेंट को लेकर हैरानी जताई. (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम में वायरल वीडियो से साभार)