उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में होली के दौरान प्रशासन को हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने संभल में हर जगह पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए हैं. पिछले साल नवंबर में संभल में हिंसा हुई थी, जिसके बाद त्यौहार पर प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. संभल के सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने उनके बयान का समर्थन भी किया है.
संभल के सीओ के बयान का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि – जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है, अर्जुन अवार्डी है, पूर्व ओलंपियन रहा है, अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है. लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं. ठीक उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं. होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी. होली का दिन साल में एक बार आता है. जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले.