प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा चुनाव में प्रचार के दौरान कुरुक्षेत्र में जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रुप है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार आरक्षण को खत्म करने वाला है. लेकिन जब तक मोदी है, आरक्षण की लूट रत्ती भर भी नहीं होने दूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को सावधान करते हुए कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो इसकी हालत हिमाचल प्रदेश जैसी हो जाएगी. क्योंकि अभी हिमाचल प्रदेश में सरकार के पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर किसानों के मुद्दे पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है लेकिन कुछ ही महीने में 1200 किसान खुदकुशी कर चुके हैं. कांग्रेस के लोगों को डूब मरना चाहिए. इन लोगों के मुंह में किसानों की मौत का पाप है.
बता दें कि हरियाणा में इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है. यहां पांच अक्टूबर को मतदान होना है. इसके बाद आठ अक्टूबर को मतगणना होगी. चुनाव के लिए नॉमिनेशन 12 सितंबर को खत्म हो चुका है.