Bangladesh में हिंदुओं की निशाना बनाने की घटनाएं और विभत्स रूप में सामने आ रही है. ताजा घटना ढाका की है. जहां लाल चंद सोहाग नाम के एक कारोबारी की स्लैब से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. जब उन्होंने देखा कि उनकी मौत हो गई है. तब आरोपियों ने उनके शव पर डांस भी किया. घटना के वीडियो में आरोपी शव पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये आरोपी हिंदू कारोबारी से अवैध वसूली कर रहे थे.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ढाका के कई विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों ने विरोध में रैलियां निकाली. इन रैलियों में सरकार से तीखे सवाल किए जा रहे हैं. जैसे- तुम दरिंदों को लोगों को मारने का अधिकार किसने दिया. जबरन वसूली पर अंतरिम सरकार क्या कर रही है. घटना के बाद हिंदू कारोबारी की बहन ने केस दर्ज कराया, तब प्रशासन ने 19 आरोपों के खिलाफ केस दर्ज किया और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि Bangladesh में अंतरिम सरकार के गठन के बाद से हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्हें हिंसा और नफरत का सामना करना पड़ रहा है और वहां की अंतरिम सरकार खामोश सब कुछ देख रही है.