Hindu code of conduct – प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में समयानुकूल हिंदू आचार संहिता जारी की जाएगी.यह आचार संहिता सनातन धर्म की कुरीतियों को दूर करने और धर्मावलंबियों में मर्यादित आचरण को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है.इस आचार संहिता में हिंदू धर्म में घर वापसी, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या समेत कई कुरीतियों को दूर करने का जिक्र शामिल है.
हिंदू आचार संहिता के मुताबिक शादियों को फिजूलखर्ची और दिखावे को गलत बताया गया है. इसके अलावा दिन में विवाह को वैदिक परंपरा कहा गया है. यानी अब शादियां दिन में भी की जा सकेंगी. यही नहीं दहेज को निषेध और कन्या भ्रूण हत्या को पाप बताया गया है. यही नहीं महिलाएं अब यज्ञ भी कर सकेंगी.
इस हिंदू आचार संहिता पर पिछले पंद्रह साल से काम हो रहा था. तमाम धर्मगुरुओं और विद्वानों से विचार विमर्श के बाद इस आचार संहिता को काशी विद्धत परिषद ने तैयार किया है.