कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के एलान के बाद अब उनकी जगह भारतीय मूल की नेता अनीता आनंद प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे नजर आ रही है. बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल नया नेता चुने जाने तक वो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे.
बता दें कि अनीता आनंद, कनाडा की वर्तमान परिवहन और अंदरूनी व्यापार मंत्री हैं. उनके पिता तमिलनाडु से और माता पंजाब से थीं. अनीता आनंद का जन्म नोवा स्कोटिया में हुआ था. पहली बार 2019 में ओकविले से सांसद चुनी गईं और कई अहम पदों पर रहीं. इसके अलावा वो टोरंटो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी रहीं. (तस्वीर साभार- अनीता आनंद फेसबुक पेज से साभार)