अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर हमले का मामला सामने आया है. यहां के इंडियाना स्टेट के ग्रीनवुड शहर में पुरुषोत्तम बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को टार्गेट किया गया. कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर की नेमप्लेट को बिगाड़ दिया और मंदिर में स्प्रे पेंट से भारत विरोधी बातें लिखीं. मंदिर प्रशासन ने इस हमले को घृणित कृत्य करार दिया है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक गुजरे एक साल में बीएपीएस मंदिर पर हमले की यह चौथी घटना है.
उधर इस हमले पर भारतीय दूतावास ने भी गहरी नाराजगी जताई है और फौरन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि – हम समुदाय के संपर्क में हैं और त्वरित एक्शन के लिए मामले को अधिकारियों के सामने उठाया है. मेयर, स्थानीय नेतृत्व की एक सभा को संबोधित करते हुए हमने एकता और एकजुटता और उपद्रवियों के खिलाफ अलर्ट रहने की अपील की है.