साध्वी प्राची ने कहा है कि हिंदू समाज को अपने मंदिर और मठों को बचाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है वो एक समाज के खिलाफ खुली साजिश है. इसलिए केंद्र सरकार को बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए. जिससे कि वहां कानून व्यवस्था बहाल हो सके और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो.
साध्वी प्राची ने कहा कि इतने दिनों से बंगाल जल रहा है और बहुसंख्यक समाज पलायन करने को मजबूर है. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अभी तक वहां क्यों नहीं गए. उन्होंने कहा कि अगर देश में बहुसंख्यक समाज अल्पसंख्यक हो गया तो भविष्य में मंदिर और मठों पर भी एक खास समाज का कब्जा हो जाएगा.