छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर राहुल गांधी के हिंदू हिंसक वाले बयान पर पटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू हिंसक होते तो राम मंदिर बनने में 500 साल नहीं लगते. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सिर्फ 99 सीटें जीतकर कांग्रेस गलत और भ्रामक आंकड़े पेश कर रही है और झूठी-अमर्यादित बातें कर रही है.
छत्तीसगढ़ में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन किया गया. इस बैठक में रखे गए प्रस्ताव में कहा गया कि जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी देश के लोकतंत्र को विश्वास और विकास के एक नए युग में ले जा रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार अपनी हरकतों से देश और उसके लोकतंत्र को कलंकित कर रही है. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में भी जनता के बीज जाकर पार्टी की रीति, नीति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और बीजेपी सरकारों की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करें. साथ ही साथ निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाए. बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत बाकी नेताओं ने किया.
राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान?
संसद में राहुल गांधी ने कहा कि – हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा की बात की, डर को खत्म करने की बात की. डरो मत, डराओ मत. दूसरी तरफ शिवजी कहते हैं डरो, डराओ मत और वो मुद्रा दिखाते हैं. अहिंसा की बात करते हैं. त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं और जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत, असत्य. आप हिंदू हो ही नहीं.