जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के ‘हिंदुत्व एक बीमारी’ वाले बयान पर यति नरसिंहानंद गिरी ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि – दो चमाटो में इतनी विचलित हो गई. तुम कहती हो हिंदुत्व बीमारी है. तुम इसका इलाज करोगी. मुझे यह बताओ हिंदुत्व ने कब किसका घर लूटा, कब किसी निर्दोष को मारा. कब हिंदुत्व ने किसी को बर्बाद किया. लेकिन जिस कश्मीर में तुम घूम रही हो. यह तुम्हारे बाप-दादा का नहीं है. हिंदुत्व का रहा है. तुम बहुत पहले मुसलमानों नहीं रही होगी. हमारे ऊपर उंगली उठाने से पहले जरा अपने गिरेबान की तरफ देखो. तुम्हे करोड़ों लोगों का खून अपने और परिवार के कपड़ों पर नजर आएगा.
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नरसिंहनंद ने कहा कि – हमारी एक बेटी इल्तिजा मुफ्ती हैं. उनके नाना मुफ्ती मोहम्मद सईद पर हम हिंदुओं ने विश्वास किया. जब विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार बनी तब मुफ्ती मोहम्मद सईद को केंद्रीय गृहमंत्री बनाया. लेकिन मेरी बेटी तुम्हें हिंदुत्व बीमारी लगती है. अपने इस्लाम को ध्यान से पढ़ो. अपने मोहम्मद की शिक्षा को पढ़ो, कुरान से पढ़ो, जहां कुरान होगी, वहां मोहम्मद होगा. वहां तो केवल एक खुदा होगा. एक अल्लाह होगा. केवल मोहम्मद की बात होगी. जो उनकी बात नहीं मानेगा उनका कत्ल होगा. दूसरों की बहन बेटियों से बलात्कार करना, फिर मार देना और फिर लाशों से बलात्कार करना. कभी सोचना, तुम जैसी विचारधारा के लोगों ने पूरी दुनिया को क्या दिया. कभी सोचना कि हिंदुत्व वालों ने पूरी दुनिया को क्या दिया. केवल 2 चमाटों में इतनी विचलित हो गई. हिंदू हमेशा नपुंशक और कायर नहीं होंगे.
इससे पहले महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा था कि भगवान राम को शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए कि कैसे नाबालिग मुस्लिम लड़कों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से पीटा जा रहा है. क्योंकि उन्होंने उनका नाम लेने से इनकार कर दिया है.