Maha Kumbh – केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ के दौरान संगम तट पर डुबकी लगाई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी उनके साथ स्नान किया. करीब दस मिनट तक संगम स्नान के दौरान संत मंत्रोच्चार करते रहे. संगम में स्नान के बाद गृहमंत्री ने परिवार के साथ पूजा की और उसके बाद अक्षय वट और सरस्वती कूप के दर्शन किए.
संगम में स्नान के बाद गृहमंत्री अमित शाह स्वामी अवधेशानंद के आश्रम में भोजन करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे. अमित शाह के बेटे जय शाह के नवजात बेटे को संतों ने आशीर्वाद दिया. संगम तट पर साधु संतों से भेंद के दौरान गृहमंत्री ने उनसे कई धार्मिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा की. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)