उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की जमीनें वापस ली जाएंगी, इस पर हॉस्पिटल, गरीबों के लिए मकान, स्कूल, यूनिवर्सिटी बनेंगे. उन्होंने कहा कि इनवेस्टमेंट के लिए बैंक लैंड तैयार होगा. नए वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते. दंगाई डंडे से ही मानेंगे. उन्होंने कहा कि जिन्हें बांग्लादेश पसंद है, वो बांग्लादेश चले जाएं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में कहा कि बंगाल जल रहा है, लेकिन वहां की मुख्यमंत्री के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी चुप हैं. ममता बनर्जी दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं और सेक्युलरिज्म के नाम पर उन्हें खुली छूट दे दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए. वहां की कोर्ट को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है.