यूपी में छांगुर बाबा के बाद एक और धर्मांतरण गैंग का खुलासा हुआ है. यूपी पुलिस का कहना है कि ये गैंग आईएसआईएस की तर्ज पर कई राज्यों में अपना जाल फैलाकर लड़कियों को बरगला कर धर्मांतरण कराता था. आगरा से लापता हुई 2 लड़कियों के मामले में पुलिस ने 6 प्रदेशों में दबिश देकर 10 लोग गिरफ्तार किए. हालांकि छांगुर गैंग से इस गैंग का कनेक्शन नहीं मिला. लेकिन जानकारी सामने आई कि इस गैंग को कनाडा, अमेरिका, दुबई समेत कई देशों से करोड़ों रुपए की फंडिंग हुई.
यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी पुलिस क्राइम और क्रिमिनल्स के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ विशिष्ट चुनौतियां हैं जिनका सामना करने के लिए पुलिस ने मिशन अस्मिता लॉन्च किया था. जिसके तहत पहले भी अवैध धर्म परिवर्तन सिंडिकेट के कुछ अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.