यूपी के बरेली में जुमे की नमाज के बाद समाज विशेष के लोगों ने जमकर उपद्रव किया. पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठाचार्ज करना पड़ा. बरेली में प्रदर्शनकारियों ने तीन जगह उपद्रव किया. यहां इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समाज के लोगों को इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन के जुटने की अपील की थी. नमाज के बाद जुटी भीड़ को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान पथराव होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
बरेली में तीन जगहों पर उपद्रव किया गया. पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया है. ये वही तौकीर रजा है, जिनपर साल 2010 में बरेली में दंगा करवाने का आरोप है. प्रशासन का कहना है कि बरेली में माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी. लेकिन अब शांति है.
बता दें कि 4 सितंबर को I Love Mohammed विवाद की शुरुआत यूपी के कानपुर से शहर से शुरू हुई. जब यहां जुलूस के दौरान I Love Mohammed लिखा बैनर लगाया गया. इसका स्थानीय संगठनों ने विरोध किया. उनका कहना है कि यह एक नई परंपरा शुरू की गई. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि किसी भी त्यौहार में कोई नई परंपरा नहीं शुरू होगी. इसके बाद प्रशासन ने बैनर को हटवा दिया. इसके बाद यह विवाद देश के दूसरे हिस्सों में शुरू हो गया.