आगरा के अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अली अब अपनी घर वापसी चाहता है. उसने पुलिस से पूछताछ में कहा कि वह अपनी मां से माफी मांगना चाहता है. पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाना चाहता है और दोबारा से हिंदू बनना चाहता है. बता दें कि आरोपी मोहम्मद अली राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया था. उसकी असली नाम पीयूष पंवार था.
मोहम्मद अली यानी पीयूष पंवार राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाला है. सना नाम की लड़की से मुलाकात के बाद उसने सना से शादी करने की ख्वाहिश जताई तो सना ने उसके सामने हिंदू से मुसलमान बनने की शर्त रख दी. इसी लड़की ने उसे मुसलमान बनने के लिए दिल्ली के कलीम सिद्दीकी से मिलने के लिए उसे भेजा. जब वो दिल्ली से मुसलमान बनकर वापस लौटा तो सना का फोन स्विच ऑफ था. बहुत खोजने पर पता चला कि सना धर्मांतरण गैंग का हिस्सा थी. जो झूठे प्यार में लड़कों को फंसा कर उनका धर्म बदलवाती थी.
इसके बाद मोहम्मद अली ने बरेली की मुस्लिम लड़की से शादी की. लेकिन वो दिल्ली के कलीम सिद्दीकी के संपर्क में था और उसके कहने पर वो धर्म परिवर्तन के गैंग में शामिल हो गया.