राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज होने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि वो अपने बयान पर कोई माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मागूंगा बल्कि संसद में भी बोलूंगा कि गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया. हमने पंजाब में अपनी कई पीढ़ियां खोई हैं.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने 15 सितंबर को दिए अपने बयान में कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी हैं. उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए. क्योंकि वो देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखे खत में राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस खत के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओपन लेटर में लिखा कि आप राहुल गांधी समेत अपने नेताओं की करतूतों को भूल गए हैं या फिर उन्हें जानबूझ कर नजरअंदाज किया. (तस्वीर साभार – रवनीत सिंह बिट्टू पेज से साभार)