उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अल्लाह हू अकबर कहने पर कोई हिंदू कहे कि मुझे ये अच्छा नहीं लग रहा तो क्या ये आपको ठीक लगेगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जय श्रीराम किसी ने बोल दिया तो क्यों चिढ़े ये चिढ़ाने वाला नहीं है. हमारे यहां पश्चिम में राम राम कहने की परंपरा है. हम जब मिलते हैं तो राम-राम बोलते हैं. अंतिम यात्रा में भी रामनाम सत्य होता है. अगर जय श्री राम किसी ने बोल दिया तो ये चिढ़ाने वाला कृत्य नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान में कहां लिखा है कि किसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में हिंदू शोभा यात्रा नहीं निकल सकती. जब आप रोकते हैं तो हिंदू पक्ष की ओर से भी रिएक्शन आता है कि हम भी जाने नहीं देंगे. इन बातों को लेकर कि मस्जिद के सामने से शोभायात्रा नहीं निकलने देंगे. ये सड़क किसी की अमानत है क्या. ये सार्वजनिक मार्ग है. आप किसी को कैसे रोक सकते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल आपसे कहूंगा कि अल्लाह हो अकबर का स्लोगन हमें अच्छा नहीं लगता तो क्या आपको अच्छा लगेगा. हमारी विरासत तो इतनी लंबी चौड़ी और प्राचीन है. मैं जय श्रीराम, हर हर महादेव और राधे राधे के संबोधन से ही पूरा जीवन काट सकता हूं. हमें और किसी संबोधन की जरूरत ही नहीं है.