Maharashtra के संभाजीनगर के खुल्दाबाद से Aurangzeb की कब्र हटाने की मांग और तेज होती जा रही है. अब Vishwa Hindu Parishad और Bajrang Dal ने चेतावनी दी है कि अगर Aurangzeb की कब्र नहीं हटी तो वो कारसेवा करेंगे. दोनों दलों ने 17 मार्च को इस मामले में कानूनी तरीके से कब्र हटाने की मांग को लेकर राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है. Vishwa Hindu Parishad और Bajrang Dal का कहना है कि अगर राज्य सरकार उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं करता है तो इसे लेकर राजव्यापी कारसेवा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
इससे पहले Aurangzeb की कब्र हटाने की मांग राज्य मंत्री नितेश राणे ने की थी. जिसका समर्थन खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी. उन्होंने कहा था कि – हम सभी यह चाहते हैं, लेकिन आपको इसे कानून के दायरे में करना होगा. क्योंकि यह एक संरक्षित स्थल है. कुछ साल पहले कांग्रेस के शासनकाल में इस स्थल को एएसआई के संरक्षण में रखा गया था.
वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और बीजेपी के सातारा सांसद उदयनराजे भोंसले ने कहा था कि Aurangzeb की कब्र को ढहा दिया जाए. उसकी जरूरत क्या है. एक JCB मशीन भेजकर उसकी कब्र को गिरा दो, वो एक चोर और लुटेरा था. उन्होंने कहा कि इसकी कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले लोग उसका भविष्य हो सकते हैं. उन लोगों को उस कब्र को अपने घर ले जाना चाहिए, लेकिन Aurangzeb का महिमामंडन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.