भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को लव जिहाद की घटनाओं पर नजर रखना होगा. सारे बीजेपी कार्यकर्ता इसे चुनौती की तरह लें. अगर हमारे शहर में ऐसी घटनाएं होंगी तो ऐसा सबक सिखाएंगे कि लोग याद रखें कि ऐसा काम नहीं करना है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने कई चुनौतियां हैं. हमको सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है. हमें समाज की विकृतियों पर भी ध्यान देना होगा. इन सामाजिक विकृतियों में लव जिहाद भी शामिल है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस दिशा में तेजी से काम करना होगा.