उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – हमारा हर काम देश के नाम होना चाहिए, हमारा कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है. यदि हमारा राष्ट्र सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित रहेगा. यदि हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित रहेंगे. वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश गुलामी की बेड़ियों से जकड़ा हुआ था. गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपनी आध्यात्मिक साधना के साथ-साथ सद्गुरु सदाफल महाराज ने आजादी के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – अकेले चुपचाप नहीं बैठ जाना है. एक कार्य पूरा हुआ तो अगले कार्य की शुरुआत कर देनी है. लेकिन एक कार्य देश के नाम सनातन धर्म के नाम पर होना चाहिए. एक सच्चा संत देश और समाज की परिस्थितियों से हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप बैठा नहीं रह सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग एक आध्यात्मिक समृद्ध परंपरा के साथ-साथ राष्ट्र धर्म के लिए समर्पित एक अहम कड़ी के साथ अपने आपको जोड़ रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही बात कहते हैं कि हर काम देश के नाम. (तस्वीर साभार – योगी आदित्यनाथ ऑफिस फेसबुक पेज से साभार)